Airtel New Data Packs :- अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जुलाई महीने की शुरुआत में ही टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था. इनके बावजूद भी कुछ प्लान ऐसे है, जो यूजर्स के आज भी पसंदीदा बने हुए हैं. आज की इस खबर में हम आपको Airtel के एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
Airtel ने यूजर्स के लिए लांच किए ये नए डाटा पैक
हम Airtel के 11 रूपये वाले डाटा पैक के बारे में बात कर रहे हैं, बता दे कि कंपनी की तरफ से इस कीमत में सबसे सस्ता डाटा पैक ऑफर किया जा रहा है, आपको इस प्लान में 10 जीबी डाटा मिलने वाला है. वहीं इसकी वैलिडिटी मात्र 1 घंटे की होने वाली है. एयरटेल का यह डाटा पैक उन यूजर्स के लिए एकदम बढ़िया है, जिन्हें कोई फाइल डाउनलोड करनी है या फिर ज्यादा डाटा की आवश्यकता है.
Also Read :- कुछ ही महीनों में जिन्दगी बदल देगा ये धांसू बिजनेस, कमाई इतनी होगी की संभाल नही पाओगे
एयरटेल का 22 रूपये वाला प्लान
इसी प्रकार Airtel के पास एक ₹22 वाला डाटा पैक भी मौजूद है, इस प्लान में यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा उपलब्ध करवाया जाता है, जैसे ही 1GB डाटा खत्म हो जाता है प्रति MB के हिसाब से 50 पैसे चार्ज किए जाते हैं.
33 रूपये वाला प्लान
Airtel के पास 33 रूपये वाला डाटा पैक भी मौजूद है, इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 दिन की है. इसमें आपको 2GB डाटा मिलता है. डाटा लिमिट खत्म होने के प्रति MB आपको 50 पैसे देने होंगे. Airtel के पास 49 रुपये का एक शानदार डाटा पैक भी मौजूद है, इस प्लान में यूजर को एक दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 20 GB डाटा ऑफर किया जाता है. अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक है तो आपको एयरटेल के ये Data Packs काफी पसंद आने वाले है.