why share market down today शेयर बाजार गिरने के प्रमुख कारण?
मार्केट धराशाई क्यों हुआ तो बीते दिनों सेबी चीफ ने मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर चिंता जताई थी उन्होंने कहा था कि सेबी इन पर पहली नजर रख रही है मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में हेरा फेरी के संकेत मिले हैं
और इतना ही नहीं एसएमई आईपीओ में भी गड़बड़ी के संकेत हैं सेबी के ने निवेशकों को इससे सतर्क रहने को कहा था
सेबी की स्टेटमेंट के बाद बाजार का सेंटीमेंट बदला जिसका असर यह हुआ कि आज बाजार में भारी बिक्री हुई स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स के साथ बाकी के इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है
शेयर मार्केट में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनी का जो मार्केट कैप है वह 12.67 लाख करोड़ रूपीस घटकर 372 लाख करोड रुपए हो गया है इसका मतलब के दौरान इन्वेस्टर्स ने खरीद 13 लाख करोड रुपए का नुकसान झेला
Adani एंटरप्राइजेज Adani पोर्ट जैसा बताया और एनटीपीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे हैं
सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक गिरकर 54,000 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी 300 अंक से अधिक गिरकर 16,000 के स्तर पर पहुंच गया।
खुलते ही शेयर मार्केट तेजी से क्रश करने लगा सेंसेक्स में आज वह 1000 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट आई है तो निफ्टी 350 पॉइंट्स तक टूट गया है दोपहर 2:30 बजे
सेंसेक्स 1000 40 पॉइंट्स के 1.42% टूट कर 726021 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं निफ्टी 1.74% यानी की 388 पॉइंट्स गिरकर 21947 पर ट्रेड कर रहा था
जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं आप सेल करते हैं हॉल करते हैं बाय करते हैं आप जो भी फैसला लेते हैं आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर जरूर करें
जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं आप सेल करते हैं हॉल करते हैं बाय करते हैं आप जो भी फैसला लेते हैं आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर जरूर करें