School Holidays: भीषण बारिश के कारण इन राज्यों में तुरन्त स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हुए

School Holidays Due to Rain:- देश के लगभग हर राज्य में बारिश का मौसम बन चुका है. पूरे देश में मानसून आ चुका है जिसके चलते बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आम जनता को गर्मी से तो राहत मिली है मगरबारिश ने आम जनजीवन के लिए समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं. बारिश होने से आम जनजीवन को काफी परेशानियां हो रही है. ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए छुट्टी की घोषणा की गई है. बारिश की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है.

School Holidays

तेज बारिश की संभावना के कारण कई राज्यों में School Holidays

तेज बारिश की संभावना को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद रखने के लिए घोषणा की गई है जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उज्जैन में 8वी कक्षा तक के स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा जबकि रविवार को कक्षाओं को संचालित किया जाएगा. यह आदेश 2 अगस्त तक लागू रहेंगे. सावन महीना शुरू हो चुका है ऐसे में भगवान महाकाल की पूजा के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. महाकाल मंदिर में सावन के मेले को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है. ऐसे में उज्जैन में अब 2 अगस्त तक साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके बाद ही स्कूलों का संचालन सुचारु रूप से हो पाएगा.

Also Read :- तगड़े फीचर्स और शानदार डिजाईन के साथ लांच हुआ Samsung का ये प्रीमियम 5g स्मार्टफोन

केरल के वायानाड जिले में भी भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी

केरल के वायानाड जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. भारी बारिश होने की वजह से वहां स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वहां स्कूल बंद रखने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. जारी आदेश क़े मुताबिक एक से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखा जाएगा. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना बन रही है.

महाराष्ट्र में घर से बाहर न निकलने के लिए एडवाइजरी

जिसके कारण 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय किया गया है. अगर बारिश इसी प्रकार जारी रहती है तो छुट्टियां को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. वही यह भी साफ किया गया है कि अगर छुट्टियों की घोषणा के बावजूद कोई भी स्कूल खुला मिला तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. महाराष्ट्र में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी हुई है. भारी बारिश की वार्निंग को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश रखने का फैसला लिया है. नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के जिलों के विभिन्न जगहों पर अत्यधिक बारिश के कारण घर से नहीं निकलने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पूरा महाराष्ट्र अलर्ट मोड पर है.

Leave a Comment

×