Jio Phone :– जैसा की आपको पता है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio की तरफ से यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाए जाते हैं. अब कंपनी की तरफ से जल्द ही अपना पहला 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है, इस प्रकार की कई खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आज की इस खबर में हम आपको वायरल हो रही खबरों की सच्चाई के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.
कब होगा लॉन्च Jio का Upcoming Phone
हाल ही में रिलायंस Jio के 5G फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की लिस्टिंग में देखा गया है. इसका मतलब है कि कंपनी जल्द से जल्द इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह भारत में लांच होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने वाला है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, परंतु पहले खबरें सामने आ रही थी कि जुलाई 2022 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. बाद में भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देरी होने की वजह से इसके लॉन्च को डिलीट कर दिया गया.
Also Read :- 10 हजार रुपये की कीमत में घर ले जाओ ये शानदार 5G स्मार्टफोन तगड़ा ऑफर
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
अब जल्द से जल्द यह फोन यूजर्स के हाथों में दिखाई दे सकता है. जियो 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होने वाला है. इसमें आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ का होने वाला है. साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर के साथ सैमसंग की 4GB LPDDR4X राम और 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाला है.
अभी तक भी ज्यादा जानकारी नहीं आई है सामने
इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह डिवाइस मॉडल नंबर LS1654QB5 के साथ BIS डाटाबेस पर देखा गया. हालांकि, नई लिस्टिंग से इससे जुड़े स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कुछ दिन पहले ही यही डिवाइस Geekbench लिस्टिंग में भी दिखा था. इसमें Snapdragon 480+ के साथ 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है.