LPG Cylinder Yojana :- चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आम लोगों की भलाई के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना को शुरू किया गया था, जिसे काफी शानदार रिस्पांस भी रहा और लाखों महिलाओं ने इसका लाभ उठाया. इसी प्रकार अब हाल ही में सरकार की तरफ से एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की भी शुरुआत की गई है. इसमें पात्रता प्राप्त नागरिकों को न्यूनतम भुगतान के साथ-साथ एलपीजी गैस सिलेंडर भी मिल रहा है, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं.
एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों के लिए जरूरी खबर
एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का संचालन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से किया जा रहा है और यह योजना 1 सितंबर 2024 से लागू भी कर दी गई है. इस योजना के तहत यदि आप पंजीकरण करवा लेते हैं, तो आपको मात्र 450 रुपए में ही गैस सिलेंडर का लाभ मिलने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से इस योजना के जरिए केवल ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
Also Read :- Free Scooty Yojana
इस प्रकार उठा सकते हैं नई योजना का लाभ
मौजूदा समय में ई-मित्र और उचित मूल्य की दुकानों पर स्थापित POS मशीनों के माध्यम से भी सिडिंग का कार्य किया जा रहा है. इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जा रहा है जो एनएफएसए पात्रता प्राप्त परिवार है.वही सब्सिडी के लिए जरूरी है कि सभी लाभार्थीयों ने ई-केवाईसी कार्रवाई हो, तभी वह इसका लाभ ले पाएंगे.
LPG Cylinder Yojana
एलपीजी गैस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड को एलपीजी आईडी एवं जनाधार से सीडिंग करवाना होगा. उसके बाद ही आप इसका लाभ ले सकते हैं. पिछले काफी समय से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, परंतु कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता रहता है.