Business Ideas :- आज के मौजूदा समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह खुद का बिजनेस करें. इसका मुख्य कारण यह भी है कि महंगाई दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिस वजह से लोगों का छोटी सी सैलरी में गुजारा कर पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें न तो आपको बाजार में दुकान की जरूरत होगी. ना हीं किसी मशीन की, इसके बारे में डिटेल जानकारी के लिए आपको लास्ट तक बने रहना है.
बिजनेस करने वालों के लिए जरूरी खबर
इस बिजनेस के लिए बस आपको अपने घर की छत का इस्तेमाल करना है, टीन शेड लगवा कर आप आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं. बता दे कि 800 स्क्वायर फीट की छत से 50000 रुपये महीने की इनकम बड़ी आसानी से जनरेट हो सकती है. जैसा की आपको पता है कि भारत के लगभग हर शहर में दूसरे शहर से बड़ी संख्या में हर साल स्टूडेंट रहने के लिए या पढ़ने के लिए आते हैं.
इन बातों का रखे विशेष ध्यान
उन्हें हॉस्टल या फिर किसी रेजिडेंशियल इलाके में रहने के लिए रूम रेंट पर लेना पड़ता है. साल भर पढ़ाई तो नहीं होती, परंतु रूम का किराया तो साल भर देना होता है. कई बार स्टूडेंट्स को दूसरा रूम नहीं मिलता, जिस वजह से वह पहला रूम खाली कर देते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
Also Read:- सभी फोनों की वाट लगाने आया Redmi का ये धांसू 5g स्मार्टफोन इसमें मिलेगा 200mp का धांसू कैमरा
इस प्रकार कर सकते हैं कमाई
आपको केवल इतना करना है कि आपके घर की छत पर एक स्टोर रूम बनाना है, जो टिन शेड से आसानी से बन जाएगा. यदि उसकी हाइट 12 फिट रखेंगे, तो ट्रिपल लेयर में सामान आसानी से रखा जा सकता है. 10 * 10 = 100 स्क्वायर फीट के कमरे का सामान 10 * 5 = 50 स्क्वायर फीट की जगह में आसानी से एडजस्ट हो जाएगा. अगर कोई भी विद्यार्थी एक कमरे का किराया ₹3000 देता है, तो आप उसका सामान केवल हजार रुपए लेकर सुरक्षित रख सकते हैं.
महिलाओं के लिए है बेहतरीन Business Idea
इस प्रकार स्टूडेंट की भी बचत होगी और वह इसमें दिलचस्पी भी दिखाएगा. ऐसे स्टूडेंट जो घर पर रहकर स्टडी कर रहे हैं उनके लिए यह बिजनेस आइडिया एकदम बेहतरीन रहने वाला है. महिलाओं के लिए भी यह एक बढ़िया बिजनेस अपॉर्चुनिटी है क्योंकि स्टोर रूम को ऑर्गेनाइज करना सबसे ज्यादा उन्हें ही आता है.
1 thought on “Business Idea: घर पर बैठे बैठे कर सकते हैं ये धांसू बिजनेस घर बैठे करे मोटी कमाई जाने जल्दी”