मात्र 2599 रुपये में ख़रीदे Jio का ये फोन मिलेंगे कई लेटेस्ट फ़ीचर्स

JioPhone Prima :- जियो कंपनी की तरफ से भी अपने यूजर्स के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाते हैं. अब कंपनी का एक नया फीचर फोन भी इन दिनों काफी छाया हुआ है, जिसमें यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी मिलती है. यह फोन KaiOS पर काम करता है, जो एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है. जिसे कीपैड और कीबोर्ड वाले फोन के लिए ही खास तौर पर डेवलप किया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं.

Jio

मिलेंगी बढ़िया बैटरी 

JioPhone Prima में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से इस फोन में 512 GB रेम दी गई है जो एक फीचर फोन के लिए बिल्कुल सही है. इसमें आपको 2.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी मिलने वाली है, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 320 × 240 का होने वाला है. साथ ही आपको 1800 Mah की बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में कंपनी की तरफ से इस नए फीचर फोन को लांच किया गया था.

क्या मिलेगा खास फीचर्स 

इस OS में बहुत सारे ऐप्स का सपोर्ट नहीं होता. बता दे कि इस फोन में कुछ ही एप्स जैसे व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप और फेसबुक का ही यूज कर पाएंगे. साथ ही आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो चैट जैसे App का भी एक्सेस मिलने वाला है. इस फोन के कीपैड पर आपको माइक्रोफोन के साथ एक बड़ा राउंड बटन मिलने वाला है, परंतु जियो की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी इनफॉरमेशन शेयर नहीं की गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है.

क्या रहेंगी कीमत

इस फोन में आपको एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलने वाला है.  आप इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं साथ ही आपको सिंगल सिम स्लॉट मिलने वाला है,  कनेक्टिविटी के मामले में भी यह फोन काफी बढ़िया है.आपको 3.5 मिमी में हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 मिलता है,आप इसे 2599 रूपये में खरीद सकते हैं.

Leave a Comment

×