lic life insurance share price history in Hindi जानकारी: 2024?

lic life insurance share price history in Hindi जानकारी: 2024?

lic life insurance share price history: हेलो दोस्तों आज हम बात करते है LIC की तो आइये जानते है। 2 लाख एम्पलॉयस साढ़े 13 लाख से ज्यादा एजेंट और 30 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीयां एलआईसी LIC का इतना बड़ा साम्राज्य है अगर LIC को सही तरीके से देखा जाए तो यह कंपनी नहीं महा कंपनी है इससे बड़ी कंपनी इससे बड़ा फैला हुआ साम्राज्य मैने तो अभी तक नहीं देखा ना कभी इंडिया ने देखा हैं। यह कितना बड़ा फैला हुआ साम्राज्य है इस पर इस आर्टिकल में डिटेल में बात करेंगे.

LIC Life Insurance Share Price History 2024?

17 मई 2022 को LIC IPO लिस्ट हुआ था। शुरुआती बूम 17 मई 2022 को, LIC का शेयर 91.1% प्रीमियम पर 1629 रुपये पर खुला। 17 मई 2022 को, LIC का शेयर 920 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गिरावट 17 मई 2022 के बाद से, LIC का शेयर लगातार गिर रहा है।

3 मार्च 2024 को, LIC का शेयर 648 रुपये पर बंद हुआ, जो IPO मूल्य से 25% कम है। कारण LIC का शेयर कई कारणों से गिर रहा है, जिनमें शामिल हैं बाजार में उतार-चढ़ाव ब्याज दरों में वृद्धि LIC के वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट

lic life insurance share price today: 4 मार्च 2024 को LIC का शेयर 652.45 रुपये पर बंद हुआ। यह 3 मार्च 2024 के बंद भाव 648 रुपये से 0.69% अधिक है।

एलआईसी LIC की शुरुआत कब हुई?

दोस्तों एलआईसी की शुरुआत कब हुई और कैसे हुई तो एलआईसी की शुरुआत हुई थी 1 सितंबर 1956 को उसे समय तक देश में छोटी बड़ी 245 प्राइवेट इंश्योरेंस कमियां थी और इंश्योरेंस इतना इंपोर्टेंट सब्जेक्ट होता है किसी भी देश के लिए क्योंकि किसी भी देश की नागरिक की सुरक्षा का ध्यान रखना देश का काम है और नागरिक की सुरक्षा कब रहती हैं।

जब वह इन शॉर्ट होता है तो सरकार ने कहा की 245 कंपनिया है सही करें गलत करें फर्जीवाड़ा करें लोगों तक पहुंचे नहीं पहुंचे एक काम करते इस काम का एक तरह से अपन सरकारी तरीके से इसको कर देते हैं तो सरकार ने सारी 245 कर्मियों को मर्ज कर दिया और एक कंपनी बनाई LIC लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की भैया तुम्हारा काम है।

भारत के गांव गांव तक कोने-कोने तक इंश्योरेंस को पहुंचाना और आपको जानकर ताज्जुब होगा कि सन 2000 तक एलआईसी की इंडियन मार्केट में मोनोपोली थी इंडिया में दूसरी इंश्योरेंस कंपनी 2000 तक थी नहीं बाकी सारी इंश्योरेंस कंपनी चालू ही 2000 के बाद आना चालू हुई है तो 44 साल तक LIC इकलौता इंश्योरेंस देने वाली कंपनी थी।

आइये अब बात करते हैं LIC 44 साल अगर इसको मोनोपोली मिल गई तो उसने तो उस पीरियड में धूम मचा दी हैं अब हम बात करते हैं.की LIC का डोमिनेंस कितना है मार्केट में आइये जानते हैं।

एलआईसी LIC का डोमिनेंस कितना है मार्केट में?

एलआईसी का डोमिनेंस कितना है मार्केट में भारत के 91% जिला में पहुंच रखती है भारत के 51% जिलों में किसी ने किसी रूप में चाहे एजेंट के माध्यम से चाहे ऑफिस के माध्यम से एलआईसी LIC मौजूद है जो की बहुत बड़ी बात है इतनी बड़ी रीच किसी की भी नहीं है.

यह भी पढ़े?

एलआईसी के मार्केट शेयर कितना है लगभग?

LIC का आज की डेट में मार्केट शेयर है 64% मार्केट शेयर है तो आप सोचते होंगे चलो इसका 64 है जो बाकी बचे इसके आसपास टक्कर में होंगे तो जो सेकंड नंबर पर वह है वह एसबीआई लाइफ जिसका मार्केट शेयर है 8% LIC अपने सेकंड नंबर से 8 गुना ज्यादा मार्केट शेयर कवर करता है.दोस्तों

एक सवाल आता है कि इतनी सारी पॉलिसी चल रही है इस चक्कर में हो गया होगा तो नई पॉलिसी एलआईसी की तो आखिर लेंगा कौन अभी तक जो लोग पॉलिसी नहीं भी लेते थे कोरोना के बाद गांव में पॉलिसी का ट्रेन बड़ा और गांव में आज भी लिक ब्रांड है तो अगर मैं नई पॉलिसी की बात करें तो नई पॉलिसीयों में एलआईसी का शेर है 66% और सेकंड नंबर पर जो आती है आपकी एसबीआई लाइफ उसका शेर है 7.4% तो अभी मैं कर सकते हैं कि पहले भी डोमिनेंट थी और नई पॉलिसी में भी डोमिनेंस बरकरार रखे हुए हैं ये ब्रांड वेलु हैं दोस्तों LIC की।

एलआईसी की कितनी ब्रांच ऑफिस है इसका बैंकिंग नेटवर्क कितना बड़ा है आइये जानते हैं?

दोस्तों एलआईसी की कितनी ब्रांच ऑफिस है इसका बैंकिंग नेटवर्क कितना बड़ा है तो LIC का जो नेटवर्क है उसके ऑफिस में टोटल 51633 और सेकंड नंबर पर जो हमारा एसबीआई आता है उसके 38026 एसबीआई बैंक होते हुए भी 38 हजारी ब्रांच है और यह एक इंश्योरेंस कंपनी होते हुए अभी उससे 13000 ब्रांच आगे चल रहा है एलआईसी हर तरीके से बाकी दूसरे पर भारी है।

आप ऐसे इमेजिन कर लो की पूरी इंश्योरेंस इंडस्ट्री में लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में सभी कंपनियों के बीसियों कंपनी हो गई आज की डेट में सबके टोटल एजेंट मिलाये तो है 11 लाख और अकेले एलआईसी के एजेंट है साढ़े 13 लाख तो पूरी इंडस्ट्री के एजेंट एक तरफ और एलआईसी के एजेंट अब आपको लग रहा है।

क्वांटिटी की बात हो कि भैया क्योंकि 44 साल इनकी मोनोपोली रही है तो ऑवेस्ली इनके ज्यादा होंगे यह काम कितना करते हैं तो आपको बता दी की दोस्तों काम भी है बहुत ज्यादा करते हैं एलआईसी के लोग कंपनी को एकदम है तो एजेंट और घर जैसा मानते हैं.

तो LIC का एजेंट ऑन एन एवरेज अगर मैं टोटल पॉलिसी डिवाइड बाय टोटल एजेंट का नंबर करूं तो ऑन एन एवरेज एक एजेंट साल भर में 15.3 पॉलिसी बेचता है और सेकंड नंबर पर जो आता है एसबीआई लाइफ वह 3.9 यानी पॉलिसी बेचने के मामले में एक एजेंट बाकी एजेंट के कंपैरिजन में चार गुना ज्यादा पॉलिसी बेचता है।

क्या LIC पालिसी सस्ती बेचता हैं आइये जानते हैं?

कहीं ऐसा तो नहीं एलआईसी वाले सस्ती पालिसी बेचते हैं इसलिए ज्यादा व्यक्ति होगी बाकी लोग महंगी बेचते हैं इसलिए काम व्यक्ति होंगे नहीं दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। अमाउंट पर भी बात कर लेते हैं। ऑन एन एवरेज अगर बात करें तो LIC का एक एजेंट कितना रेवेन्यू जेनरेट करता है 4 लाख 13000 और सेकंड नंबर पर जो एसबीआई है.

उसका एजेंट डेवलप करता है 2 लाख 30000 तो इसमें भी डबल से भी ज्यादा रेवेन्यू अर्चित करता है तो यह थी एलआईसी की डोमिनेंस की LIC दोस्तों डोमिनेंट कितना है और आपको एक बात एकदम फन फैक्ट आपको बताता हूं लिक आपको लगता है

एलआईसी ऑफ इंडिया में होगी सर इंडिया के अलावा एलआईसी का ऑफिस यूनाइटेड किंडम में भी है फिजी में भी है मॉरीशस में भी है इसकी सबसे ड्रीस नेपाल में है श्रीलंका में है बांग्लादेश में है बहरीन में ऑपरेशन करते हैं।

एलआईसी LIC की मनी पावर की बात करते हैं?

दोस्तों बात करते हैं एलआईसी की मनी पावर की की तो दोस्तों इसके पास पैसा आखिर है कितना और यह उस पैसे को इन्वेस्ट कहां करती है और कैसे करती है तो LIC के पास जो टोटल जितना प्रीमियम आता है वह सारी प्रीमियम इसको संभलनायक इसका क्या करना है.

क्या नहीं करना तो उसको कहते हैं AUM असेट्स अंडर मैनेजमेंट Assets Under Management एलआईसी के टोटल कितनी असेट्स अंडर मैनेजमेंट है तो वह फिगर 31 मार्च 2021 को था 36 लाख 20 हजार करोड़ आप इस फिगर को ऐसे इमेजिन कर सकते हैं की टोटल जितने भी इंश्योरेंस प्लेयर है.

अगर दोस्तों उनका मैं टोटल AUM इकट्ठा करू तो वह है 100 रुपये LIC की अकेले का हैं। 330 रुपये यानी 3.3 यानि सारे प्राइवेट इंश्योरेंस के AUM को ऐड करने से साढ़े तीन गुना बड़ा अकेला LIC है यह होती है पावर दोस्तों।

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री से Compire करते है LIC को?

इसको अगर सोच चलो यार इंश्योरेंस सेक्टर तो अभी 22 साल पहले आई है पर 22 साल पहले एक नहीं है फिर मैने पूरे इंश्योरेंस सेक्टर में जितनी कंपनिया आई सबका टोटल लेकर बताया चलो फिर भी आपको लगता है। दूसरा इंडस्ट्री पर करते हैं तो दोस्तों म्युचुअल फंड इंडस्ट्री आपको लगता है।

दोस्तों म्युचुअल फंड की इतनी चर्चा होती है इतनी बड़ी इंडस्ट्री इतनी बड़ी इंडस्ट्री हां म्युचुअल फंड की इंडस्ट्री बहुत बड़ी है लेकिन अगर उसको भी मैं LIC से कंपेयर करूं तो टोटल म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में जितने भी म्युचुअल फंड है और सबका AUM इकट्ठा कर लो और उसके सामने एलआईसी का रखो तो भी LIC उसे 10% ज्यादा ही है।

टोटल इंडस्ट्री का AUM मिलके आ रहा है 100₹ LIC कहता है 110 रुपये हमारे पास 1.1 x और दो फन फैक्ट यह हमारे इंडिया की जीडीपी का साढे 18% है इंडियन जीडीपी का और पाकिस्तान की जीडीपी से कहीं ज्यादा है तो पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा LIC AUM रखती दोस्तों।

अब बात करते हैं LIC की इन्वेस्टमेंट की?

अब हम बात करते LIC इन्वेस्टमेंट कि LIC के पास इतना सारा पैसा है दोस्तों तो ओ करती क्या लगती कहां है LIC इन्वेस्ट करती है और इसीलिए LIC को कहते हैं कि गवर्नमेंट की गाये हैं गवर्नमेंट को जब भी पैसे की जरूरत पड़ती है गवर्नमेंट एलआईसी की तरफ देखती है साहब साहब थोड़ा सा दे दो गवर्नमेंट बॉन्ड इसु करती है.

गवर्नमेंट 10000 करोड़ का बॉन्ड इशू किया LIC खरीद लेती है बॉन्ड एलआईसी के पास 10000 के रूप में गवर्नमेंट के पास तो ऐसे करके टोटल अगर हम आज की डेट में बात करें तो LIC का टोटल मार्केट इन्वेस्टमेंट की वैल्यू है 8 लाख करोड रुपए तो एलआईसी ने मार्केट में 8 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है।

Leave a Comment