School Holiday:- अगर आप भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं, तो आज की यह खबर आप काफी खुश होने वाले हैं. विद्यार्थियों को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है, अब इसी संबंध में आज की यह खबर काफी अहम होने वाली है. बता दे कि अब सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे की महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी करने का फैसला लिया गया है.राज्य सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहने वाली है. शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 9 नवंबर 2024 से राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इस फैसले को लागू कर दिया गया है.
School Holiday पर स्टूडेंट हुए काफी खुश
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह के आदेश पहले भी जारी किए गए थे, परंतु अधिकतर स्कूलों की तरफ से इसका पालन नहीं किया जा रहा था. अब अगर ऐसा किया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों का आदेश दिए गए हैं कि छुट्टी के दौरान किसी भी बहाने से स्टूडेंट्स को स्कूल में ना बुलाया जाए. अगर कोई स्कूल आदेश की अवहेलना करता है, तो कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जा सकता है. इस दौरान संबंधित स्कूल के मुखिया और मैनेजमेंट पर कार्रवाई भी होगी और वह खुद इसके जिम्मेदार होंगे.
Also Read:- 363MP कैमरा के साथ मार्केट में खलबली मचाने आया Samsung का अमेजिंग डिजाइन वाला 5G स्मार्टफोन
अभिभावक है काफी चिंतत
हरियाणा के पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों में दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग बदलने को लेकर भी अनुरोध किया है. उनका कहना है कि अधिकतर सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6:00 छुट्टी होती है, जिससे छात्रों को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है, दिन जल्दी ढलता है. ऐसे में अभिभावक काफी चिंतित हो जाते हैं.