School Holidays November: बड़ी ख़ुशख़बरी नवंबर महीने में इतने दिनों के लिए सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल बंद

School Holidays November: वर्तमान में अक्टूबर महीना चल रहा है. अक्टूबर महीने के खत्म होते ही नवंबर महीने की शुरुआत होगी. अक्टूबर के कुछ दिन बचे हुए हैं जिसके बाद नवंबर महीने की शुरुआत होगी. ऐसे में आज हम नवंबर महीने में होने वाले छुट्टियों के बारे में बात करने जा रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को हमेशा से छुट्टियों का इंतजार रहता है. ऐसे में आपको बता दे कि नवंबर महीने में बच्चों की मौज होने वाली है. आज की इस खबर में हम नवंबर महीने में होने वाले छुट्टियों की लिस्ट देखने वाले हैं. आईए जानते हैं कि नवंबर में किस दिन छुट्टी रहेगी.

School Holidays November

नवंबर महीने में कुल 12 दिन बंद रहेंगे स्कूल

नवंबर के महीने में कुल 12 दिनों तक छुट्टी होने वाली है. इस अवकाश के दौरान स्कूलों के अलावा सभी सरकारी दफ्तर, बैंक और कॉलेज भी बंद रहेंगे. ऐसे में आप भारत के जिस भी राज्य अथवा शहर में रहते हैं तो आपको इन छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए‌. इससे आप अपनी छुट्टियों के अनुसार अपना प्लान बना सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं. 

Also Read:- बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर आई स्टूडेंट्स को मिली बड़ी खुशखबरी

1 नवंबर को होगी विभिन्न राज्यों में छुट्टी

अगर नवंबर महीने में होने वाले छुट्टियों के बारे में बात करें तो नवंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ होने वाली है. 1 नवंबर को विभिन्न राज्यों में त्यौहार है जिसके चलते छुट्टी रहेगी. 1 तारीख को हरियाणा दिवस, कुट, पुडुचेरी मुक्ति दिवस, केरल पेरवी और कर्नाटक राज्य उत्सव जैसे बड़े मौके पर पब्लिक होलीडे रहेगा. इस प्रकार केरल, कर्नाटक, हरियाणा, मणिपुर, पुडुचेरी जैसे राज्यों में 1 नवंबर को सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे. 

School Holidays November इस प्रकार रहेंगे अवकाश 

विक्रम संवत नववर्ष, गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा और निंगोल चाकोउबा जैसे पर्व 2 नवंबर वाले दिन आने वाले है. इन पर्वों के चलते राजस्थान, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे बड़े राज्यों और शहरों में छुट्टी रहती है. 3 नवंबर को भाई दूज का त्यौहार है और रविवार भी है. ऐसे में 3 तारीख को भी छुट्टी रहेगी. 7 तारीख को छठ पूजा और 8 तारीख को वंगाला महोत्सव के चलते छुट्टी रहेगी.

15 नवंबर को होगी गुरु नानक जयंती की छुट्टी

10 नवंबर को फिर से रविवार की छुट्टी होगी. इसके बाद 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी. 17 नवंबर को फिर से रविवार का अवकाश रहेगा. 18 नवंबर को कनकदास जयंती है और इसके कारण कर्नाटक में अवकाश रहेगा. 22 नवंबर शुक्रवार को लहबाब दुचेन है और इस त्यौहार के कारण सिक्किम में अवकाश होगा. फिर 23 नवंबर शनिवार वाले दिन मेघालय में सेंग कुट स्नेम की छुट्टी होंगी.  इसके बाद 24 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी.

Leave a Comment

×