Shramik Gramin Awas Yojana:- सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनमें से एक योजना श्रमिक ग्रामीण आवास योजना भी है. इस योजना का लाभ श्रमिकों को मिल रहा है आज की इस खबर में हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.
ग्रामीण लोगों के लिए चलाई जा रही है यह खास योजना
सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब श्रमिकों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए श्रमिक ग्रामीण आवास योजना को शुरू किया गया था. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य श्रमिकों को इसका लाभ देना था. इस योजना के जरिये श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है जिसके जरिए वह अपने आवास का निर्माण करवा सके. अगर आपने भी अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत कर लीजिए.
यह भी पढ़े:- 1 में बनाओ और 3 में बेचो घर बैठे काम करके 90,000 रुपये महीना कमाओ
इस प्रकार मिलता है श्रमिकों को योजना का लाभ
श्रमिक ग्रामीण आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसके जरिए श्रमिकों को आर्थिक सहायता के रूप में 50000 रूपये तक की सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा श्रमिकों को अनेक योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है, इस योजना के जरिए औजार खरीदने के लिए, शौचालय निर्माण हेतु भी आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. मैदानी क्षेत्रो में पीएम आवास योजना के जरिए 120000 रुपए तक दिए जाते हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्र के लिए 180000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है. लाभार्थी श्रमिकों को उपकरण खरीदने के लिए 10000 रूपये तक की अनुदान राशि मिलती है. आप इस बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी हासिल कर सकते हैं.
क्यों शुरू की गई Shramik Gramin Awas Yojana
सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है. इस योजना के जरिए लोगों को घर बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, साथ ही उन्हें स्थिरता प्रदान की जा सके, यह भी इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य होता है. इस योजना का लाभ केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है.