what is ipo in share market hindi 2024?

what is ipo in share market hindi, शेयर मार्केट में आईपीओ क्या है हिंदी में जानकारी दी जायेगी 2024?

what is ipo in share market hindi: दोस्तों शेयर मार्केट में जो आईपीओ होता है अगर आप उसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढिये क्योंकि इस आर्टिक्ल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आईपीओ क्या होता है आईपीओ में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं क्या आपको आईपीओ में इन्वेस्ट करना भी चाहिए या नहीं और अगर इन्वेस्ट करना चाहिए तो कैसे आईपीओ खरीदने हैं और नए-नए कौन से आईपीएल लांच होने वाले हैं यह सारी जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूं तो पूरी आर्टिक्ल को पढिये क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद आपको कोई औरआर्टिक्ल देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

IPO की बेसिक जानते हैं?

सबसे पहले बेसिक जानते हैं कि आईपीओ क्या होता है आईपीओ के फुल फॉर्म होती है इनिशियल पब्लिक आफरिंग Initial public offering आईपीओ का मतलब होता है जब एक प्राइवेट कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है और अपने शेयर पहली बार बेचने जाती है तो वह होता है आईपीओ आईपीओ रिलीज करने के बाद प्राइवेट कंपनी प्राइवेट नहीं रहती बल्कि पब्लिक बन जाती है क्योंकि इसमें पब्लिक का भी पैसा लग जाता है।

अब कंपनी आईपीओ क्यों निकलती है और अपने शेयर क्यों बेचती है यह समझने के लिए मैं आपको एक एग्जांपल देता हूं?

मान लीजिए मेरी एक कंपनी है 100 करोड़ की यानी कि उसकी टोटल वैल्यूएशन 100 करोड रुपए है अब क्या करना चाहता हूं मैं उसे कंपनी को इंटरनेशनल करना चाहता हूं जिसके लिए मुझे 25 करोड रुपए की जरूरत पड़ेगी अब 25 करोड रुपए के लिए या तो मैं बैंक से लोन लूं अगर लोन लूंगा तो इंट्रेस्ट भी देना पड़ेगा पैसा भी देना पड़ेगा तो उसमें मेरा तो सब कुछ लौट जाएगा तो इससे अच्छा हैं।

मैं अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लेस करवा लूं उसके बाद अपनी कंपनी का आईपीओ रिलीज करूं इसके बाद लोग मेरी कंपनी के शेर खरीदेंगे और वह पैसा डायरेक्टली मेरे पास आ जाएगा जिससे मैं बिजनेस कर सकता हूं लेकिन इसमें तो मेरी कंपनी का फायदा है क्योंकि आप लोग पैसे देंगे डायरेक्टली मेरे पास आ जाएंगे।

2024 में लिस्ट हुए आईपीओ?

कंपनी का नाम जारी करने की तिथि मूल्य IPO आकार
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 15 मार्च 2024 ₹45-₹48 ₹5,100 करोड़
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 22 मार्च 2024 ₹380-₹400 ₹5,000 करोड़
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 29 मार्च 2024 ₹1,200-₹1,250 ₹12,000 करोड़
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड 5 अप्रैल 2024 ₹800-₹850 ₹70,000 करोड़
टाटा स्टील लिमिटेड 12 अप्रैल 2024 ₹1,000-₹1,050 ₹10,000 करोड़

लेकिन आप लोगों का क्या फायदा है अगर आप आईपीओ के शेयर खरीदने हैं तो? आइये जानते है?

तो सबसे पहला फायदा होता है कि जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में आती है और अपना आईपीओ रिलीज करती है तो जनरली सबसे कम प्राइस में आपको इस वक्त शेयर मिलता है और कुछ टाइम बाद ही वह प्राइस दो से तीन गुना तक बढ़ जाती हैं। आपको कुछ एग्जांपल देता हूं की रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ रिलीज हुआ था तब उसकी इश्यू प्राइस थी साढे ₹300 और अभी सिर्फ 7 दिन बाद यानी की उद्धरण को उसकी प्राइस है 938 यानी कि सिर्फ 7 दिन में आपका पैसा तीन गुना हो गया होता 1 लाख लगाए होते तो तीन लाख रुपए मिले होते सिर्फ सात दिन के अंदर।

पिएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी का आईपीओ रिलीज हुआ था तब उसकी इश्यू प्राइस थी 166 और अभी सिर्फ 10 दिन बाद उसकी प्राइस है 363 रुपीस यानी कि दुगने से भी ज्यादा अब दूसरा फायदा होता है की प्राइस ट्रांसपेरेंसी होती है यानी कि उसे शेयर की जो प्राइस होगी वह आपके ऑर्डर डॉक्यूमेंट में लिखी हुई होगीतो जो छोटे इन्वेस्टर्स हैं और जो बड़े इन्वेस्टर्स हैं दोनों के पास से ही इनफॉरमेशन अवेलेबल होगी उसे शेयर्स रिलेटेड।

आईपीओ का तीसरा फायदा होता है?

तीसरा फायदा होता है कि जब भी कंपनी आईपीओ रिलीज कर दिया है तब या तो कंपनी खुद को एक्सपेंड करने की सोच होती है या फिर अपना लोन पे करने की सोच रही होती है तो एक तरीके से कंपनी आगे बढ़ने जा रही होती है तो उसकी प्राइस बढ़ने के और उसे कंपनी के गो होने के बहुत चांसेस होते हैं।

तो इन शॉर्ट रिस्क कम होता है कि आपका पैसा डूबेगा और बहुत चांसेस होते हैं कि आपका पैसा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा तो आईपीओ खरीदने की यह फायदे हैं लेकिन मैं आपको एक बात क्लियर कर देता हूं कि भाई मैं बहुत तारीफ कर दी कि आपका पैसा दोगुना हो जाएगा तो गुना हो जाएगा लेकिन आंख बंद करके किसी भी कंपनी का आईपीओ मत खरीद लेना अपनी खुद भी रिसर्च करना जरूरी है क्योंकि कई बार बाद में भी प्राइस कर जाती है तो मैं आप लोगों को सिर्फ सच्चाई बताने का काम करता हूं डिसीजन आपको खुद लेना चाहिए।

हाल ही में लिस्ट हुए IPO 

कंपनी का नाम लिस्टिंग की तिथि जारी मूल्य लिस्टिंग मूल्य
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड 14 मार्च 2024 ₹350 ₹300
श्री कर्णी फैबकॉम लिमिटेड 14 मार्च 2024 ₹220 ₹250
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड 17 मार्च 2024 ₹140 ₹170
लार्ज कैप स्टॉक 20 मार्च 2024 ₹100 ₹120
मिड कैप स्टॉक 21 मार्च 2024 ₹80 ₹100
स्मॉल कैप स्टॉक 22 मार्च 2024 ₹60 ₹80

अब अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं या आईपीओ खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बातें जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है?

की आपको आईपीओ के लिए अप्लाई करना होता है और अगर आप अप्लाई कर देते हैं तो कोई गारंटी नहीं है कि आपको अलॉटमेंट होगी एग्जांपल अगर किसी कंपनी के एक करोड़ शेयर अवेलेबल है और 2 करोड़ शेर की एप्लीकेशन आ जाए तो सभी को तो नहीं मिलेगा ना तो अप्लाई करने के बाद कोई गारंटी नहीं है कि आपको मिलेगा या नहीं मिलेगानो दूसरा बिंदु है आईपीओ में आपका जितना मन कर दो चार छह आठ ऐसे शेयर्स नहीं खरीदे जाते उसका एक लोट साइज होता है

जैसे कि यूटीआई एएमसी का आईपीओ आज रिलीज हुआ है और उसका लोट साइज है 27 यानी कि अगर आप उसके शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 27 शेयर खरीदने होंगे और अगर उससे ज्यादा खरीदने चाहते हैं तो आपको 27 के मल्टीप्लेक्स में खरीदेंगे यानी की 27 से ज्यादा खरीदना है तो फिर 54 खरीदने पड़ेंगे ना तीसरा पॉइंट हैं।

अब मैक्सिमम कितने शेयर खरीद सकते हैं उसकी भी एक लिमिट होती है आप चाहे भी तो उससे ज्यादा नहीं खरीद सकतेनो फोर्थ पॉइंट है जरूरी नहीं है कि आपने जितने शेर के लिए अप्लाई किया है आपको उतने ही शेयर मिल जाएंगे यह अवेलेबिलिटी और कितनी एप्लीकेशन आई है इसके ऊपर डिपेंड करता है।

दोस्तों जानते हैं कि आप आईपीओ कैसे खरीद सकते हैं?

तो आईपीओ खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाना होगा प्रोफाइल में जाने के बाद कंसल में आपको आईपीओ लिखा हुआ नजर आ रहा है आपने इस आईपीओ पर क्लिक कर देना है या आपको कंसल नजर आ रहा है और यहां पर है आईपीओ तो आप डायरेक्टली इस पर क्लिक कर दीजिएगा जैसी आप आईपीओ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह इंटरफेस खुलकर आ जाएगा यहां पर टॉप में लिखा हुआ है कि आप सुबह के 10:00 से शाम के 5:00 तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यहां पर आपको आईपीओ विंडो भी नजर आ रही है जिसमें आपको नजर आएंगे कि कौन-कौन से आईपीओ अभी अवेलेबल हैं तो जैसे तीन यहां पर नजर आ रहे हैं यूटीआई एएमसी का सबसे टॉप में आपको नजर आ रहा है तो इसकी मिनिमम क्वांटिटी 27 है तो आपको कम से कम 27 शेर तो लेने ही पड़ेंगे प्राइस 552 से 554 के बीच होगी और इसके लिए आप 1 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं उसके नीचे आपको लिखता भी नजर आ रहा है।

उसकी भी मिनिमम क्वांटिटी 125 है प्राइस 117 से 120 के बीच में होगी और इसके लिए भी आप एक अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं इसके नीचे आपको रूट मोबाइल इसके बारे में मैं आपको बता रहा था उसका भी आईपीओ नजर आ रहा है लेकिन यह क्लोज हो चुका है तो अभी मैं आपको यूटीआई एएमसी का आईपीओ खरीद कर दिखाता हूं तो इसके लिए अप्लाई करने के लिए आपको bid पर क्लिक करना होगा bid पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले ऊपर परअपनी यूपीआई आईडी डालनी होगी इसके थ्रू आप पेमेंट करेंगे तो मैं अपनी यूपीआई आईडी डाल देता हूं।

तो इसके आगे जो भी एक्सटेंशन होगा उसे आप सेलेक्ट कर लीजिएगा इसके बाद इन्वेस्टर टाइप में मैं इंडिविजुअल सेलेक्ट कर रखा है और यहां पर सिर्फ इंडिविजुअल का ही ऑप्शन है इसके अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है लेकिन मान लीजिए अगर इसकी पैरंट कंपनी रिलायंस होती और आपके पास पहले से रिलायंस के शेर होते तब आपको जो दूसरा ऑप्शन आता वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होता

तो इन्वेस्टर टाइप सेलेक्ट करने के बाद आता है क्वांटिटी अब मैं आपको बताया था कि इसमें आपको मिनिमम 27 क्वांटिटी तो लेनी होगी यानी कि एक लोट अगर आप इससे ज्यादा लेना चाहते हैं तो फिर दो लोट लेने होंगे यानी की 54 आपको लेने पड़ेंगे तो या तो 27 लेने होंगे या 54 लेने होंगे और 27 के मल्टीपल में ही लेने होंगे।

यह भी पढ़े?

Leave a Comment

×