Why Indian Share Market Going Down Today:
why indian share market going down today आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की भारतीय शेयर बाज़ार क्यों गिर रहा है? कौन कौन से शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है % के साथ बात करेंगे।
तो दोस्तों आज बाजार में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला जहां पर निफ्टी 50 क्लोजिंग दिया सीधा-सीधा 22000 के नीचे आकर 21997 पॉइंट पे करीब 1.51% गिरावट के साथ तो भले देखिए आज बाजार में गिरावट हुआ बट हमारे सब की पोर्टफोलियो में तो आज क्रैश हुआ तो दोस्तों आपकी पोर्टफोलियो का क्या स्टेटस है कितना पर्सेंट गिरा प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए मेरा पोर्टफोलियो तो आज बहुत दिनों लॉकडाउन पर बैठा हूं एक्चुअली लॉकडाउन पे ही ऐसे ही देखने को मिला था कि बाजार में भी 3% 4% गिरावट पोर्टफोलो में भी 4% 5% कई 10% की गिरावट किसी दिन वैसे ही आज हमें देखने को मिला।
शेयर मार्केट धराशाई क्यों हुआ?
मार्केट धराशाई क्यों हुआ तो बीते दिनों सेबी चीफ ने मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर चिंता जताई थी उन्होंने कहा था कि सेबी इन पर पहली नजर रख रही है मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में हेरा फेरी के संकेत मिले हैं
और इतना ही नहीं एसएमई आईपीओ में भी गड़बड़ी के संकेत हैं सेबी के ने निवेशकों को इससे सतर्क रहने को कहा था सेबी की स्टेटमेंट के बाद बाजार का सेंटीमेंट बदला जिसका असर यह हुआ कि आज बाजार में भारी बिक्री हुई स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स के साथ बाकी के इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है शेयर मार्केट में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनी का जो मार्केट कैप है वह 12.67 लाख करोड़ रूपीस घटकर 372 लाख करोड रुपए हो गया है इसका मतलब के दौरान इन्वेस्टर्स ने खरीद 13 लाख करोड रुपए का नुकसान झेला.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
शेयर | गिरावट |
---|---|
एचएसएल | -19.44% |
भारती एयरटेल | -16.03% |
टाटा स्टील | -14.67% |
हिंदुस्तान यूनिलीवर | -12.05% |
आईसीआईसीआई बैंक | -11.73% |
रिलायंस इंडस्ट्रीज | -11.67% |
एलटीसीजी | -11.56% |
इन्फोसिस | -11.34% |
एचडीएफसी बैंक | -11.25% |
एसबीआई | -11.03% |
14 मार्च 2024 को भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक गिरकर 54,000 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी 300 अंक से अधिक गिरकर 16,000 के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट आई है खुलते ही शेयर मार्केट तेजी से क्रश करने लगा सेंसेक्स में आज वह 1000 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट आई है तो निफ्टी 350 पॉइंट्स तक टूट गया है दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 1000 40 पॉइंट्स के 1.42% टूट कर 726021 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं निफ्टी 1.74% यानी की 388 पॉइंट्स गिरकर 21947 पर ट्रेड कर रहा था
निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 1730 पॉइंट्स यानी के 3.61% की गिरावट देखी गई साथ ही निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स 676 4.5 0% गिरकर ट्रेड कर रहा था इसके अलावा बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1824 और मिडकैप 1382 पॉइंट्स गिरकर कारोबार कर रहा था और इस भयंकर गिरावट के कारण मार्केट का सेंटीमेंट बदल गया और दिग्गज कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त बिक्री होने लगी
किन-किन शेयर्स में गिरावट देखी गई?
अब जानते हैं कि किन-किन शेयर्स में गिरावट देखी गई तो Adani स्टॉक्स के टूटने की वजह से Adani ग्रुप का मार्केट कैप 90000 करोड रुपए तक घट गया और गौतम Adani 100 बिलियन डॉलर वाले क्लब से बाहर हो गए बुधवार को Adani के सभी शेयर्स में गिरावट देखने को मिली इनमें से सबसे ज्यादा अदानी ग्रीन एनर्जी का शेर 9% तक फिसल गया इसके अलावा Adani टोटल गैस 7% Adani एंटरप्राइजेज 6% Adani विल्मर 4% Adani पोर्ट 5% Adani ग्रीन सॉल्यूशन 4.5% और Adani पावर 5% तक टूट गया शेरों में गिरावट के बीच गौतम अडानी की नेटवर्क भी घटकर 99.9 बिलियन पर आ गई है
इसके अलावा हम बात करें कि किन शेयर्स को ज्यादा नुकसान हुआ है तो निफ्टी 50 पर आईटीसी कोटक बैंक आईसीआईसीआई बैंक सिप्ला और बजाज फाइनेंस लाभ कमाने वाले शेयर्स में रहे वही पावर ग्रिड कॉर्प कोल इंडिया Adani एंटरप्राइजेज Adani पोर्ट जैसा बताया और एनटीपीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे हैं तो यह कुछ कारण रहा जिसकी वजह से आज शेयर मार्केट क्रैश हो गया है।
निष्कर्ष
जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं आप सेल करते हैं हॉल करते हैं बाय करते हैं आप जो भी फैसला लेते हैं आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर जरूर करें आपको आगे शेयर मार्केट में क्या कुछ लगता है आपकी प्रोडक्शन क्या कहती है कमेंट करके जरूर बताएं